Home > Education > वर्चुअल एजुकेशन का अग्रदूत है एक्सएलआरआइ, दो दशक पूर्व ही शुरू हो गया था वर्चुअल मोड में मैनेजमेंट प्रोग्राम

वर्चुअल एजुकेशन का अग्रदूत है एक्सएलआरआइ, दो दशक पूर्व ही शुरू हो गया था वर्चुअल मोड में मैनेजमेंट प्रोग्राम

अपनी अज्ञानता को जानना ही ज्ञान की ओर पहला कदम है : डॉ एनएस राजन
एक्सएलआरआइ के कॉरपोरेट प्रोग्राम व वर्चुअल इंटरएक्टिव लर्निंग प्रोग्राम का 20 वां दीक्षांत समारोह संपन्न
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
एक्सएलआरआइ में कॉरपोरेट प्रोग्राम व वर्चुअल इंटरएक्टिव लर्निंग प्रोग्राम के 20 वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में आइडीएफसी बैंक के सीएमओ सह आइडीएफसी फाउंडेशन के पूर्व सीइओ व ग्रुप सीएचआरओ डॉ एनएस राजन ने कहा कि एक्सएलआरआई ने दो दशक पहले ही वर्चुअल एजुकेशन की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने कहा कि वह 1983 बैच के एक्सएलआरआई के स्टूडेंट रह चुके हैं। उन्होंने एक से लड़ाई के अपने अनुभव भी साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल इंटरएक्टिव लर्निंग (वीआइएल) प्रोग्राम के दो बैच के कुल 562 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान किया गया। इस मौके पर एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस एसजे के साथ ही डीन एडमिन फादर डोनाल्ड डीसिल्वा, डीन एकेडमिक्स प्रो. आशीष कुमार पाणी समेत कई अन्य प्रोफेसर व छात्र-छात्र मौजूद थे।
प्रोफेशनल लीडर बनें, जीवन में संतुलन बनाए रखें : डायरेक्टर
दीक्षांत समारोह के दौरान एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर पॉल एसजे ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये देखना सुखद अनुभव है, कि आपने कोविड के दो साल के कठिन दौर के बाद भी बेहतर तरीके से अपने कोर्स को पूरा किया। साथ ही विभिन्न कंपनियों में बड़े पदों पर अब आप नए सिरे से अपनी सेवाएं देने की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने संस्थान से विदाई ले रहे सभी विद्यार्थियों को कहा कि प्रोफेशनल लीडर बनें, लेकिन पर्सनल व प्रोफेशनल जीवन में हमेशा संतुलन बनाए रखें। नैतिक मूल्यों के साथ ही सामाजिक अखंडता व पर्यावरण संरक्षण को हमेशा सर्वोपरी उद्देश्य मानें। फादर पॉल फर्नांडीस ने कहा कि सच्चे व्यक्ति बनें, साथ ही दुनिया को नेविगेट करते समय जवाबदेह बनने का आह्वान किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!