न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा के शास्त्री नगर का रहने वाले अभिजीत कुमार शर्मा 500 अंक में 490 अंक लाकर जैक बोर्ड का झारखंड टॉपर बने हैं। अभिजीत कुमार शर्मा बिष्टुपुर के रामकृष्ण मिशन स्कूल के छात्र हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार साह ने बताया कि अभिजीत कुमार शर्मा को गणित और हिंदी में 100- 100 अंक, विज्ञान में 100 में 99 अंक मिले हैं। इसके अलावा सोशल साइंस में 97 और इंग्लिश में 94 अंक मिले हैं। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। उसके पिता अखबार बांटने का काम करते हैं।