गुडाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मांडी के अलावा जिले के वरीय अधिकारी अलका पन्ना, प्रखंड प्रमुख शुभोजित मुंडा, बीडीओ अमन कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण हुआ। जेएलपीएस ने फूलोझानो आशीर्वाद योजना के तहत तीन लाभुकों को 30 हजार रुपए का चेक दिया गया। एसएचजी दीदी को आईडी कार्ड दिया गया। इसके अलावा, क्रेडिट लिंकेज लोन के तौर पर तीन एसएचजी को 9 लाख रुपए के लोन की स्वीकृति प्रदान की गई। 14 छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया। साइकिल खरीदने के लिए चार बच्चों को ₹4500 दिए गए। कंबल वितरण भी किया गया। कई लोगों की पेंशन भी स्वीकृत की गई। इसके अलावा, लाभुकों को लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar program was organized at Panchayat Bhawan in Bhalki, applications for Abu Awas were filled., Gurabanda: भालकी में पंचायत भवन में आयोजित हुआ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मांडी रहे मौजूद