न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : बिरसा नगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डन के रहने वाले आदर्श शर्मा के साथ मध्य प्रदेश के युवक ने धोखाधड़ी की है। मध्य प्रदेश के युवक ने बीजीएमआई गेम की कंक्वेरर प्लेयर आईडी देने के नाम पर आदर्श शर्मा से दो लाख रुपये ठग लिए और आईडी नहीं दी। बीजीएमआई गेम के दौरान ही आदर्श शर्मा की मध्य प्रदेश के युवक सिद्धराज सिंह राठौर के साथ दोस्ती हुई थी। सिद्धराज सिंह राठौर मध्यप्रदेश के भोपाल का रहने वाला है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आदर्श ने पुलिस को बताया कि वो काफी समय से बीजीएमआई गेम खेलता रहा है। गेम में उसकी दोस्ती शिवराज सिंह के साथ हुई थी। शिवराज सिंह कंक्वेरर लेवल पर खेलता है। उसे भी कंक्वेरर लेवल पर खेलना था। उसने जब अपने साथी खिलाड़ी कीआईडी देने को कहा तो उसने दो लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने उसे दो लाख रुपये भेज दिए। लेकिन बाद में वह आईडी देने में आनाकानी करने लगा और फिर उसे ब्लॉक कर दिया। आदर्श ने बताया कि पब्जी के बंद होने के बाद बीजीएमआई यानी बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के नाम से यह गेम रिलांच किया गया है। इस गेम में अलग-अलग लेवल होती है। सबसे हाई लेवल कंक्वेरर का होता है। इस लेवल पर प्लेयर को कई सुविधाएं भी मिलती हैं।