न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल के गेट पर मंगलवार की सुबह एक युवक ने जमकर हंगामा किया। यह युवक बाइक लेकर एमजीएम अस्पताल परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था। मगर, जिला प्रशासन ने बाइक लेकर अंदर जाने पर रोक लगा रखी है। इसी वजह से होमगार्ड ने युवक को रोक दिया और कहा कि वह बाइक बाहर पार्किंग में लगा दे और तब अंदर जाए। इतना सुनते ही युवक भड़क गया और होमगार्ड से भिड़ गया। होमगार्ड का कहना है कि युवक ने उसके साथ धक्का मुक्की की। इसके बाद जब होमगार्ड ने साकची पुलिस को फोन किया तो युवक उसे हत्या करने की धमकी देने लगा और कहने लगा कि उसकी बोटी बोटी काट कर फेंक देगा। बाद में सूचना मिलने पर साकची थाने की पीसीआर वैन नंबर 17 पहुंची और एसआइ संजय कुमार ने होमगार्ड को धमकी देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक को साकची थाने ले जाया गया है। यहां युवक से पूछताछ की जा रही है।