Home > Crime > प्रेमिका से शादी कराने को परिजन नहीं हुए तैयार तो युवक ने फांसी लगा कर ली खुदकुशी

प्रेमिका से शादी कराने को परिजन नहीं हुए तैयार तो युवक ने फांसी लगा कर ली खुदकुशी

प्रेमिका से शादी कराने को परिजन नहीं हुए तैयार तो युवक ने फांसी लगा कर ली खुदकुशी

-चतरा का कुंदन कुमार रांची में मेडिका अस्पताल में करता था नौकरी
-कोकर के खिजुरटोली में किराये की मकान में रहता था मृतक, वहीं लगा लिया फांसी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
सदर थाना क्षेत्र के खिजुरटोली में एक युवक ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार देर रात की है। मृतक कुंदन चतरा के हंटरगंज के बहेरी का रहने वाला था। राजधानी में कोकर के खिजुरटोली में किराये की मकान में रहकर मेडिका अस्पताल में नौकरी करता था। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। इसकी सूचना परिजनों को भी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार कुंदन का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी से शादी करना चाहता था। जबकि उसके परिजन उस लड़की शादी कराने के पक्ष में नहीं थे। इधर कुछ दिनों से स्वजन जाेर-शोर से रिश्ता तय करने में जुट गए थे। इसकी जानकारी जब कुंदन को हुई तो परिवार वालों को समझाने का खूब प्रयास किया लेकिन सभी प्रयास असफल हो गए। इधर, प्रेमिका भी शादी के लिए दबाव डाल रही थी। दोहरे खींचतान से कुंदन मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!