न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आदित्यपुर के आरआईटी मोड़ पर एक हाईवा ने एक बाइक को टक्कर मार दी। मंगलवार की दोपहर बाद हुए इस हादसे में आदित्यपुर एसी बनाने जा रहे कपाली के युवक तौसीफ की मौत हो गई है। जबकि बाइक पर पीछे बैठे दूसरा युवक शुभम गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तौसीफ को फौरन एमजीएम अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुभम को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। शुभम का पैर टूट गया है। तौसीफ के सर में गंभीर चोट लगी थी। इसकी वजह से उसकी मौत हुई है। तौसीफ की उम्र 21 साल बताई जा रही है। वह कपाली के गौस नगर में बेल गांछ के करीब का रहने वाला है। वह एसी बनाने का काम करता था। आदित्यपुर से एसी बनाने के लिए फोन आया था। इसके बाद वह अपने साथी शुभम के साथ एसी बनाने जा रहा था। तभी रास्ते में यह घटना घटी।