न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में बेल्डीह चर्च के पास 4 मई की रात सड़क दुर्घटना में घायल मोहम्मद कैफ की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई है। मोहम्मद कैफ आजाद नगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर के कुली रोड का रहने वाला है। सड़क दुर्घटना के बाद कैफ का टीएमएच में इलाज चल रहा था। जहां उसने सुबह दम तोड़ दिया। गौरतलब है की बिष्टुपुर में बेल्डीह चर्च के पास लाइट सिग्नल के सामने बुलेट और स्कूटी में टक्कर हो गई थी। इस दुर्घटना में मोहम्मद कैफ के साथ निशांत और साहिल भी घायल हुए हैं। यह तीनों बुलेट पर सवार थे। जबकि स्कूटी सवार बिष्टुपुर के रहने वाले युवक शोएब खान और उमर भी घायल हुए थे। सभी को टीएमएच में भारती कराया गया था। जहां कैफ ने दम तोड़ दिया।