बहन की शादी के तनाव में भाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चंदाघासी में सोमवार की सुबह राहुल कुमार नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। राहुल बीटेक करने के बाद ट्यूशन पढ़कर परिवार का भरण पोषण करता था। स्वजनों के अनुसार बहन की शादी को लेकर तनाव में था। संभावना जताई जा रही है कि इसी तनाव में आकर उसने फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रविवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह चार बजे वह शौच के लिए उठा। कुछ देर इधर-उधर टहलने के बाद सीढ़ी के रूम में लगे लोहे के एंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह छह बजे परिजन जब सो कर उठे तो राहुल को फांसी के फंदे पर झूलता पाया।