न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बारीडीह बस्ती में अमन पथ के रहने वाले युवक संदीप पर उसके भाई ने ही सोमवार की रात संपत्ति विवाद में तलवार से हमला कर दिया। आरोपी राजू ने संदीप पर तलवार से कई जगह हमला किया। इससे संदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लहूलुहान हालत में उसे परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संदीप घर बनवा रहा था। इसके लिए वो घर के बाहर राड काट रहा था। तभी अचानक वहां तलवार लेकर राजू पहुंचा और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। संदीप इस हमले से हतप्रभ हो गया। वह जान बक्श देने की गुहार लगाता रहा। लेकिन उसका भाई बेरहमी से उस पर वार करता रहा। घटना को अंजाम देने के बाद संदीप को लहूलुहान हालत में छोड़ राजू वहां से फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि राजू घर का बंटवारा होने के बाद भी जमीन को लेकर विवाद करता था। वह संदीप पर हमला करने के लिए तलवार खरीद कर लाया था। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही।