जमशेदपुर : मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 2 की रहने वाली महिला सबा परवीन को सोमवार को उसकी ननंद और नंदोई ने पीट दिया है। सबा परवीन ओल्ड पुरुलिया रोड के मस्तान गली में एक घर पर दावत में गई थी। यहीं उसकी ननंद मिल गई। उसके साथ नंदोई भी थे। सबा परवीन का कहना है कि उसकी ननंद उस पर गलत आरोप लगने लगी। इसका सबा परवीन ने विरोध किया। सबा परवीन ने कहा कि उसका दहेज का सामान वापस कर दो। इसी में झगड़ा हुआ और सबा परवीन के साथ मारपीट हुई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सबा परवीन का 1 साल पहले तलाक हो चुका है।