न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में एक महिला यात्री विनीता कुमारी दुर्घटना का शिकार हो गई। महिला यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में ट्रेन से गिर गई। वहां मौजूद आरपीएफ कर्मियों शालू सिंह और पुष्पा महतो ने फौरन एक्शन में आते हुए महिला को खींच लिया वरना महिला ट्रेन से गिरने के बाद प्लेटफार्म के नीचे पटरी पर चली जातीं। आरपीएफ की दोनों महिला कर्मियों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए महिला यात्री विनीता कुमारी की जान बचाई। विनीता कुमारी टाटानगर से हावड़ा जाने के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस पर सवार हो रही थीं। वह जब प्लेटफार्म पर पहुंचीं तो ट्रेन चल चुकी थी। इसके बावजूद उन्होंने अपने सामान के साथ ट्रेन पर सवार होने की कोशिश की। इसी बीच उनका पैर फिसल जाने से वह ट्रेन से गिर गईं तभी दोनों महिला कर्मियों ने फौरन उनको पकड़ कर प्लेटफार्म पर खींच लिया। बड़बिल हावड़ा ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर शाम 4:52 बजे पहुंची थी और शाम 5:06 बजे टाटानगर से हावड़ा के लिए रवाना हुई।