न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो की एक युवती अपने प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए दौड़ भाग कर रही है। एक सफेदपोश महिला नेता ने इस युवती से रुपए ऐंठ लिए और उसे एसएसपी ऑफिस ले गई कि उसका काम करा देंगे। वहां महिला नेता ने एसएसपी ऑफिस में ज्ञापन दिला दिया। इसके बाद युवती से कई लोगों को पांच- पांच सौ रुपए भी दिलाए। इससे युवती नाराज हो गई और वापसी में रास्ते में उसने महिला नेता को काफी खरी-खोटी सुनाई। युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया। तो मरीन ड्राइव गोल चक्कर के पास लोगों की भीड़ लग गई। लोग पूछ रहे थे कि क्या हुआ। एक युवती भारी भरकम कद काठी वाली महिला नेता को अनाप-शनाप बक रही थी। महिला नेता समझा रही थी कि उसका काम हो जाएगा। पुलिस अब एफआईआर दर्ज करेगी। लेकिन युवती कह रही थी कि नेता झूठ बोलकर उसे लाई थी। अभी सिर्फ आश्वासन मिला है। कार्रवाई कब होगी पता नहीं और 8-9 हजार रुपए उसके खर्च करा दिए हैं। बाद में युवती का गुस्सा देख महिला नेता ने वहां से रफूचक्कर होने में भलाई समझी।