न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना पुलिस ने रांची टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-33 पर हिटाची के पास एक बंद गोडाउन में चोरी करते एक युवक जाहिद को गिरफ्तार किया है। जाहिद मानगो के हयात नगर का रहने वाला है। जाहिद रंगे हाथ पकड़ा गया है। जाहिद गोडाउन के अंदर ग्रिल और लोहे के सामान की चोरी कर रहा था। तभी इलाके के लोगों ने उसको देख लिया। लोगों को देखकर जाहिद भागने लगा। लेकिन, लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लोहे की ग्रिल और अन्य सामान बरामद हो गया है। जाहिद जिस गोडाउन में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था वह सुरेश अग्रवाल का गोडाउन है। सुरेश अग्रवाल के आवेदन पर पुलिस जाहिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि जाहिद को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा।