न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड से कपाली का एक युवक कुर्बान अंसारी जेनरेटर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। हबीब स्टोर के सामने लगा जेनरेटर कुर्बान ठेल कर ले जा रहा था। तभी लोगों ने उसे देख लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कुर्बान अंसारी को चोरी के जेनरेटर के साथ दबोच लिया। पुलिस ने कुर्बान के खिलाफ आजाद नगर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुर्बान को जेल भेज दिया गया है।