कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया में घर में घुसकर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, भेजा गया जेल
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया में गणेश दास के घर में घुसकर चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया है। लोगों ने पकड़कर कदमा के रहने वाले फिरोज आलम को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने फिरोज आलम के पास से एक मोटरसाइकिल, चोरी का एक मोबाइल और लोहे के तीन पाइप बरामद किए हैं। पुलिस ने सोमवार को फिरोज आलम को लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने दुष्कर्म के मामले की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिष्टुपुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म की घटना की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह महिला थाना क्षेत्र के धातकीडीह की मेडिकल बस्ती की रहने वाली है। पुलिस इस महिला की कई दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस को पता चला कि महिला घर में मौजूद है। इस पर उसे गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।
परसुडीह में एक ही रात दो घरों का ताला तोड़कर दो बाइक की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
परसुडीह थाना क्षेत्र में एक ही रात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर दो बाइक चोरी कर ली। पहली घटना सरजामदा बस्ती मेन रोड में अंबिका दत्त मिश्रा के घर पर घटी और दूसरी घटना पब्लिक स्कूल के पास चर्च रोड के पास घटी। यहां सुब्रतो कोइरी की बाइक चोरी कर ली गई। सोमवार को पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में घर में घुसकर मोबाइल की चोरी, नामजद प्राथमिकी दर्ज
सीताराम थाना क्षेत्र के भुइयांडीह में घर में घुसकर मोबाइल की चोरी कर ली गई है। चोरी की यह घटना भुइयांडीह लकड़ी टाल निवासी रंजीत कुमार के घर पर हुई। रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि जब युवक मोबाइल लेकर भाग रहा था। तो उन लोगों ने उसे पहचान लिया है। यह लकड़ी टाल में ही काम करने वाला संजय पटनायक है। पुलिस ने रंजीत कुमार के आवेदन पर संजय पटनायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार को उसकी तलाश शुरू कर दी है।