Home > Crime > Jamshedpur : बिरसानगर जो नंबर 4 में एक घर में किशोर ने की थी 7 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात की चोरी, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़कर सामान किया बरामद+ वीडियो

Jamshedpur : बिरसानगर जो नंबर 4 में एक घर में किशोर ने की थी 7 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात की चोरी, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़कर सामान किया बरामद+ वीडियो

जमशेदपुर : बिरसनगर थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर 1 में गौतम सिंह राय के घर सात लाख रुपये के गहने की चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाले किशोर को पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी गया सोने का ज़ेवरात बरामद कर लिया है।

सिटी एसएसपी ने बिरसानगर थाने में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो सामान बरामद हुआ है उसमें सोने के हार का एक सेट, सोने की छह चेन, 3 अंगूठी, एक मांगटीका, एक जोड़ा कंगन, दो जोड़ा बड़ा झुमका, चार जोड़ा कान का बड़ा और छोटा टाप्स, दो जोड़ा शाखापोला, लाकेट लगा मंगलसूत्र, सोने का दो लाकेट, कान का एक जोड़ा सोने का पासा, नाक की कील, सोने का पानी चढ़ा एक जोड़ा कड़ा, चांदी का एक ब्रेसलेट, सोने का पानी चढ़ा चांदी का एक जोड़ा कंगन, चांदी का कमर बंद, एक जोड़ा चांदी का पायल, एक चांदी का फूल और सफेद मोती की एक माला बरामद की गई है। पकड़े गए किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि जिन पुलिस कर्मियों ने किशोर को पकड़ने और घटना के खुलासे में काम किया उनमें बिरसा नगर थाना प्रभारी विवेक कुमार माधुरी के अलावा पुलिस निरीक्षक अभय कुमार सिंह, नकुल शर्मा, सहायक अवर निरीक्षक रमेश महतो, राजेश कुमार और हरेंद्र कुमार शामिल है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!