न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: राजनगर थाना क्षेत्र के सीजुलता से कुनाबेड़ा रोड पर गोलू कुटुंब के पास सोमवार की सुबह एक टाटा मैक्सिमो पैसेंजर गाड़ी नीम के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में वाहन चालक मेघनाथ पांडे डेढ़ घंटे तक गाड़ी में फंसे रहे। उनके पैर में गंभीर चोट आई है। वह सीट बेल्ट लगाए हुए थे। इस वजह से उनकी जान बच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए ड्राइवर को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए परिजन बिष्टुपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल यानी टीएमएच ले आए हैं। यहां उनका इलाज चल रहा है।