न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बाग-ए- जमशेद गोल चक्कर के पास रविवार की सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति और उसकी दो बच्चियां घायल हो गई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची बिष्टुपुर थाना पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार और बाइक को जप्त कर लिया है।
इसे भी पढ़ें – ट्रेन पकड़ने टाटानगर रेलवे स्टेशन बाइक पर जा रही महिला की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो बच्चों समेत महिला घायल
इस सड़क हादसे में कार और बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार डीसी ऑफिस की तरफ से राजेंद्र विद्यालय की तरफ जा रही थी कार की रफ्तार काफी तेज थी रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने बाइक को टक्कर मार दी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।