Home > Entertainment > सिटी पब्लिक स्कूल में शोक सभा का आयोजन, गायक व संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी को दी श्रद्धांजलि

सिटी पब्लिक स्कूल में शोक सभा का आयोजन, गायक व संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी को दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : गायक व संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर बुधवार को सिटी पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मालूम हो की बप्पी लाह‍िड़ी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंत‍िम सांस ली। शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि
बप्पी लाह‍िड़ी जैसे दिग्गज का यूं अचानक चले जाना अपूर्णीय क्षति है। वो भी ऐसे वक्त जब देश ने अपना एक और अनमोल रत्न लता मंगेशकर को खो दिया है। बप्पी दा के निधन पर स‍ितारे भी गमगीन हैं। स्कूल के निदेशक मसूद कच्छी ने कहा की बप्पी दा बहुत ही प्यारे इंसान थे। उनके संगीत में एक धार थी। उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर जैसे हिंदी फिल्म के म्यूज‍िक में एक अलग ही कंटेपररी स्टाइल को इंट्रोड्यूस किया। शोक सभा में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका और शिक्षण सहकर्मी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!