न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राउरकेला हटिया एक्सप्रेस में सिमडेगा के कुमार टोली के रहने वाले संजीव कुमार सिंह की कंपनी का एक प्रिंटर छूट गया था। वह प्रिंटर ट्रेन में ही भूल गए थे और ट्रेन से उतर गए थे। बाद में उन्होंने इसकी जानकारी हटिया जाकर आरपीएफ के अधिकारियों को दी। इसके बाद आरपीएफ के अधिकारी हरकत में आए और प्रिंटर की तलाश करने का निर्देश दिया। आरपीएफ के कर्मचारियों ने देखा कि कैट प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी ट्रेन में प्रिंटर मौजूद है। प्रिंटर को बरामद कर जांच पड़ताल करने के बाद संजीव कुमार सिंह को सौंप दिया गया है। प्रिंटर की कीमत ₹10000 के आसपास बताई जा रही है। गौरतलब है कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यात्रियों की मदद के लिए ऑपरेशन अमानत चला रही है। इसी के तहत यह प्रिंटर शनिवार को बरामद कर यात्री को दिया गया है।