न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो से सटे कपाली ओपी क्षेत्र के पुड़ीसिली में 22 अगस्त की शाम सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई है। व्यक्ति सोनारी थाना क्षेत्र के टीलू भट्टा का रहने वाला रवि बास्के उर्फ गूंगा है। रवी बास्के पुड़ीसिली के पास पुलिस को घायल हालत में मिला था। पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसका इलाज चल रहा था। बाद में उसके बेटे दीपक बास्के ने उसकी पहचान अपने पिता के रूप में की थी। दीपक बास्के ने बताया था कि घटना वाले दिन उसके पिता रवि बास्के अपने दोस्तों के साथ ऑटो में बैठकर दलमा घूमने गए थे। इसी के बाद वह घर नहीं लौटे। बाद में परिजनों को जानकारी हुई कि उनके पिता बस्ती के ही थापा, हीरालाल, शिबू, छोटू और गुलाब के साथ दलमा गए थे। रास्ते में वापसी के दौरान सभी ने नशा किया और खूब दारू पी। रवि बास्के के पास रुपया नहीं था। रुपए को लेकर थापा से चलती ऑटो में उनका विवाद हो गया थापा ने उनके साथ मारपीट की और चलती ऑटो से धक्का देकर सड़क पर ढकेल दिया। इसी वजह से रवि बास्के घायल हो गए थे और उनका इलाज चल रहा था। अब उनकी मौत हो गई है इस घटना में कपाली ओपी में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।