Home > Health > रिम्स से लापता था मरीज, परिजनों ने कई वार्डों में खोजा, चार दिनों बाद अस्पताल में ही मिला शव

रिम्स से लापता था मरीज, परिजनों ने कई वार्डों में खोजा, चार दिनों बाद अस्पताल में ही मिला शव

रिम्स से लापता था मरीज, परिजनों ने कई वार्डों में खोजा, चार दिनों बाद अस्पताल में ही मिला शव

स्वजनों का आरोप-मरीज के शरीर से निकाला गया है अंग
रिम्स के न्यूरो वार्ड से लापता था 30 वर्षीय नवीन कुमार सोनी

बरियातू थाना प्रभारी बोले-स्वजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
रिम्स के न्यूरो वार्ड से लापता मरीज 30 वर्षीय नवीन कुमार सोनी का शव चार दिन मिला। जबकि मरीज पिछले चार दिनों से नवीन को खोज रहे थे। शव की पहचान शवगृह में परिजनों को बुलाकर कराया गया। शव को देखने के बाद परिजनों ने नवीन कुमार सोनी के शरीर से अंग गायब करने का भी आरोप लगाया है। परिजन मुन्ना सोनी ने बताया कि नवीन डोभी का रहने वाला था। सिर में चोट लगने के बाद सात दिसंबर को रिम्स लाया गया था। जिसके बाद आठ दिसंबर से मरीज गायब था। परिजन रिम्स के सभी वार्डों में पिछले चार दिन से हर दिन खोज रहे थे। साथ ही रांची के गली मुहल्ले में भी उनकी खोजबीन की जा रही थी। पर अचानक से 12 दिसंबर की शाम को शवगृह से फोन कर पहचान के लिए बुलाया गया, जिसमें नवीन सोनी की पहचान की गई। जिसके बाद परिजनों ने अपने मरीज के अंग से छेड़छाड़ कर गायब करने का आरोप लगाया है।
परिजन मुन्ना सोनी ने कहा कि मरीज को जब भर्ती किया गया था तब मरीज चल फिर रहा था, सब ठीक ठाक था। डॉक्टर ने कहा था कि दो दिन रखकर मरीज को वापस घर ले जा सकते हैं। पर पर अचानक से मुंह नाक में पाइप कैसे लग गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि रिम्स में उनके मरीज का अंग निकाल दिया गया है। शव की पहचान करने बुलाया तो गया पर सिर्फ चेहरा दिखाया गया, कई मिन्नत के बाद भी मृतक के पूरे बॉडी को देखने नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर हमें सौंप दिया जाएगा जिसके बाद हम कुछ नहीं कर पाए।
क्या कहते हैं रिम्स प्रबंधन

रिम्स के पीआरओ डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद रिपोर्ट में सब साफ हो जाएगा। हालांकि उन्होंने अंग चोरी जैसी घटना को महज परिजन का संशय बताया है।
———

परिजन बोले न्यूरो में कई बार चक्कर काटने के बाद भी नहीं मिला था मरीज : मृतक के परिजन मुन्ना कुमार सोनी ने बताया कि आठ दिसंबर के बाद लगातार चार दिनों तक रिम्स के एक एक वार्ड में मरीज को खोजा, न्यूरो के हर रूम में दिन में तीन चार बार चक्कर लगाता था, मरीज एक बार भी नहीं देखा गया। शव के लिए भी सीधा शवगृह से फोन आया। पर, बरियातु थाना प्रभारी ने बताया कि शव को न्यूरो वार्ड से शवगृह लाया गया था। उन्होंने बताया कि परिजनों ने गुमशुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया था। जिसमें मरीज को रिम्स से बाहर जाते हुए पाया ही नहीं गया था।
परिजनों की मांग अगर न्यूरो से शव ले जाया गया तो सीसीटीवी में दिखाया जाए : परिजन मुन्ना कुमार रिश्ते में मृतक का भांजा है। उन्होंने बताया कि अगर न्यूरो में मरीज की बॉडी थी, तो जब शव वहां से ले जाया जा रहा होगा तब की सीसीटीवी में फुटेज तो होगी, उसे दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर न्यूरो में ही इलाज चल रहा था तो किस ट्रीटमेंट चार्ट से इलाज किया गया यह भी बताया जाए। क्योंकि आठ दिसंबर के बाद से नवीन कुमार सोनी के ट्रीटमेंट चार्ट हमारे पास है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!