न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में 22 वर्षीय विवाहिता सविता दास की हत्या कर दी गई थी। सविता दास के भाई मनोज मुखी का आरोप है कि सविता का पति और ससुराल के लोग दहेज मांग रहे थे। उसके लिए सविता को प्रताड़ित कर रहे थे। उनका आरोप है कि सविता को मार कर फांसी पर लटका दिया गया था। पुलिस ने सविता के परिजन कार्तिक मुखी के आवेदन पर सविता के पति मिलन दास, ससुर अरुण दास, सास पूनम दास, ननंद चांद मुनि दास और देवर नवीन दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शनिवार को पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तफ्तीश पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।