न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : अपने जीजा व साले को मार कर एक व्यक्ति ट्रेन से उतर गया। यह व्यक्ति झिमरी रेलवे स्टेशन पर उतरा था। उस व्यक्ति पर आरपीएफ के कर्मी एस रंजन की निगाह पड़ गई। आरपीएफ कर्मी ने देखा कि व्यक्ति चलती ट्रेन से कूदा है। उन्होंने व्यक्ति को पकड़ लिया। यह व्यक्ति हटिया टाटा मेमो ट्रेन से कूदा था। थोड़ी ही देर बाद ट्रेन में मौजूद आरपीएफ पार्टी के जवानों ने एस रंजन को फोन किया कि एक व्यक्ति अपने जीजा और साले को मारपीट कर ट्रेन से कूद गया है। एस रंजन ने उन्हें बताया कि उन्होंने उस व्यक्ति को पकड़ लिया है। उस व्यक्ति को आरपीएफ बैरक में रखा गया। बाद में उसके परिजन आए तो व्यक्ति को परिजनों को रविवार को सौंप दिया।