न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : इस दौर के आधुनिकीकरण की मार कई युवतियां झेल रही हैं। इसमें से एक है बालिगुमा की युवती। इसे शंकोसाई के रहने वाले टाटा स्टील कर्मी गौतम गोराई ने फेसबुक के जरिए अपने जाल में फंसाया और फिर शंकोसाई रोड नंबर 1 में उसे लिव इन रिलेशनशिप में रखकर उसका यौन शोषण करता रहा। यह पिछले साल 2021 में हुआ। दिसंबर में युवती प्रेगनेंट हो गई और उसने शादी की बात की तो युवक ने उसका एबार्शन करा दिया। मामला उलीडीह थाना पहुंचा तो थाने में युवक ने युवती से शादी की बात कहकर समझौता कर लिया। लेकिन, अब जब वह दोबारा प्रेग्नेंट हो गई है तो युवक ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया है और एक दूसरी युवती को अपने जाल में फंसा कर उसके साथ कहीं चला गया है। युवती अपने भाई के घर आदित्यपुर में रह रही है। युवती मामले की शिकायत करने थाना गई तो वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस पर युवती ने गुरुवार को साकची जाकर एसएसपी ऑफिस में अपना दुखड़ा सुनाया है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।