न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के टाटानगर रेलवे स्टेशन के करीब एक युवक को ट्रेन से टक्कर लग गई है। जहां पर युवक को ट्रेन से टक्कर लगी है वह स्थान सालगाझड़ी रेलवे फाटक और टाटानगर रेलवे स्टेशन के बीच है। 247/3 खंभा नंबर के पास युवक पड़ा हुआ था। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। परसुडीह थाना के प्रभारी का कहना है कि युवक कोमा में चला गया है। एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है। पुलिस ने युवक की पहचान की काफी कोशिश की। लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में सूचना दर्ज कर ली है। युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।