न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप बस्ती का रहने वाला व्यक्ति गंगाराम मंगलवार की रात नींद में छत से गिर गया। उसकी पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंगाराम को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।