न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची के गंगाघाट रेलवे स्टेशन के पास रविवार को ट्रेन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति का नाम लाखों उरांव है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि लाखों उरांव ड्यूटी पर था। वह रेलवे में काम करता है। मृतक के परिजन काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि रेलवे की तरफ से लापरवाही बरती गई। उसी के चलते लाखो की मौत हुई है। मृतक के परिजन नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।