सड़क दुर्घटना में हुई थी युवक की मौत, हत्या की अफवाह पर उड़ी पुलिस की नींद
सिटी एसपी, डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, पोस्टमार्टम में सड़क दुर्घटना का हुआ खुलासा
-धुर्वा के नचियातू गांव निवासी पवन तिर्की की रिंगरोड के समीप मिला था शव
-मृतक पत्नी को मायके पहुंचा बाइक से लौट रहा था वापस, रिंगरोड के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के रिंग रोड के समीप बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। युवक के कनपटी में खून बह रहा था। अफवाह उड़ी की किसी ने गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया। आनन-फानन में युवक के शव को सड़क से हटाया गया। सुबह में सिटी एसपी सौरभ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की छानबीन की। कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया। पोस्टमार्टम के दौरान जब पूरी जांच कर ली गई न तो गोली मिला न ही गोली लगने का कोई निशान। चोट लगने से मृतक की कनपटी फट गई थी। वहीं, पंजरा की हड्डी टूटी हुई थी। डॉक्टरों की पुष्टि के बाद की युवक की मौत गोली से नहीं बल्कि चोट लगने से हुई है तब जाकर पुलिस राहत की सांस ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया।
दरअसल, धुर्वा के नचियातू गांव निवासी 22 वर्षीय पवन तिर्की उर्फ मकरू मुर्गा बेचता है। बुधवार को चचेरे भाई से बाइक मांगकर पत्नी को मायके छोड़ने नगड़ी गया हुआ था। रात में पत्नी को मायके में ही छोड़कर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रिंग रोड, टंगटंग टोली के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह में पुलिस ने मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मृतक के पिता मंगरा तिर्की के बयान पर यूडी केस दर्ज कर लिया है। वहीं, चपेट में लेने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।