न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के चेपा पुल पर कपाली के दो युवकों अकरम और बाबू ने मानगो के एक युवक मोहम्मद हुसैन उर्फ आरजू को रविवार को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची आजाद नगर थाना पुलिस ने मोहम्मद हुसैन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। मोहम्मद हुसैन ने पुलिस को बताया कि कपाली के रहने वाले अकरम को उसने पानी का कनेक्शन दिलवाया था। इसमें सात हजार रुपया लगा था। आरज़ू रुपया मांग रहा था। अकरम ने रुपया देने के लिए बुलाया था। जब वह वहां पहुंचा तो देखा कि अकरम और बाबू दोनों राड लिए खड़े हैं और उसके पहुंचते ही उस पर हमला कर दिया।