न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 2 से एक युवती अर्चना कुमारी शुक्रवार को लापता हो गई है। परिजनों ने इस मामले में उलीडीह थाना पुलिस से शिकायत कर दी है। पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है। परिजनों का कहना है कि युवती प्रतिमा विसर्जन देखने के लिए निकली थी। देर रात तक वापस नहीं आई। तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन पता नहीं चला।