न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस में ट्यूब गेट के पास शनिवार की रात ट्रेलर की चपेट में आने से 24 वर्षीय एक युवती रिया झा की मौत हो गई थी। रविवार को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल के शीतगृह से शव निकालकर लिखा पढ़ी करने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा। पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। रिया झा के भाई सौरभ कुमार झा ने बताया कि उनकी बहन रिया झा उनके साथ बाइक से पेट्रोल भरवाने के लिए निकली थी। दोनों जब ट्यूब गेट के सामने से गुजर रहे थे। तभी एक ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर में रिया झा सड़क पर गिर गई। उसे मामूली चोट आई होगी। लेकिन भागने के क्रम में ट्रेलर ड्राइवर रिया झा के ऊपर ट्रेलर चढ़ाते हुए निकल गया। इससे उसकी मौत हो गई। सौरभ कुमार झा ने बताया कि अगर दुर्घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर नहीं भागता और ब्रेक लगा देता तो उसकी बहन की जान बच जाती। सौरभ कुमार झा ने बताया कि रिया झा की इंगेजमेंट हो चुकी थी। दिसंबर में उसकी शादी होने वाली थी।