मुड़हर पहाड़ के पास मिली युवक की लाश, 14 दिसंबर को होनी थी शादी
कर्बला चौक का रहने वाला है मृतक महताब, जेब से पुलिस ने बरामद की जहर की बोतल
-पुलिस मामले की हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से कर रही जांच
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र के मुड़हर पहाड़ के पास एक युवक की लाश बरामद हुआ है। मृतक की पहचान कर्बला चौक के रहने वाले महताब के रूप में हुई है। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। मृतक के पॉकेट से जहर का बोतल व मोबाइल भी बरामद हुआ है। वो फ्लैक्स बोर्ड बनाने वाली दुकान में काम करता था। संभावना जताई जा रही है कि युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि, मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी। परिजनों के अनुसार 14 दिसंबर को महताब की अपनी प्रेमिका से शादी होने वाली थी। इससे पहले इस प्रकार की घटना से पूरा परिवार मर्माहत है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस को बताया है कि मृतक पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था। कई बार बिना बताए घर से चला जाता था। यह भी हो सकता है कि किसी ने महताब की हत्या कर लाश पहाड़ पर फेंक दी हो और इसे आत्महत्या दिखाने के लिए उसके पास जहर की बोतल रख दी हो। क्योंकि जब परिवार वाले शादी को राजी हो गए थे। तो मेहताब आत्महत्या क्यों करेगा। लेकिन पुलिस द्वारा उसकी मानसिक स्थिति की खराब बताने से साफ है कि वह मामले की लीपापोती में जुटी है। मामला आत्महत्या साबित हो जाए तो पुलिस को घटना के खुलासे के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
घर वाले शादी को राजी नहीं हुए तो चार दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका ने पी लिया था जहर : परिजनों के अनुसार महताब का मुहल्ले की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के मां-बाप शादी के लिए तैयार नहीं थे। इस कारण दोनों प्रेमी जोड़े ने चार दिन पहले जहर पीकर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था। इसके बाद मुहल्ले के बुजुर्गों के समझाने पर साथ दोनों परिवार शादी को राजी हो गए। 14 दिसंबर को दोनों की शादी होने वाली थी।