न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के सीआरएम बारा कंपनी के पास गुरुवार को एक व्यक्ति की लाश मिली है। शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। मृत व्यक्ति की उम्र 62 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति इलाके में रहकर घूम घूम कर मांग कर खाता पीता था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।