न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो से सटे कपाली में इस्लाम नगर में ईद की नमाज पढ़कर निकले एक युवक लड्डे को मंगलवार को जुम्मन नामक युवक ने चाकू मार दिया। लड्डे को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज हुआ। लड्डे के चेहरे पर और कान के पास चाकू लगा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड्डे ने बताया कि वह ईद की नमाज पढ़ने गया था। नमाज पढ़कर बाहर निकला तो थोड़ी दूर पर एक घर के पास अपने दोस्तों से ईद मिल रहा था। तभी वहां जुम्मन आया और गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसने मारपीट शुरू की और चाकू निकालकर हमला कर दिया।