न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना पुलिस ने तमंचा के साथ एक आरोपी शहबाज खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद कर लिया है और एक कार भी बरामद हुई है। यह डिजायर कार है। इसी पर सभी आरोपी बैठे हुए थे। पुलिस ने शहबाज को जुगसलाई के राखड़ मैदान के पास से गिरफ्तार किया है। यही डिजायर कार खड़ी थी। कार में शहबाज के साथ तीन लोग और थे। जो फरार हो गए। शहबाज खान ने पुलिस को बताया कि एक राहुल लोहार था। जो गौरी शंकर रोड का रहने वाला है और दूसरा युवक आदिल था। तीसरा राहुल लोहार का दोस्त था। पुलिस ने चारों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फरार राहुल, उसके दोस्त और आदिल की तलाश की जा रही है।