Home > Crime > साकची के एमजीएम अस्पताल में 15 दिनों से खड़ी थी संदिग्ध कार, अधीक्षक की सूचना पर साकची थाना पुलिस ने शुरू की जांच

साकची के एमजीएम अस्पताल में 15 दिनों से खड़ी थी संदिग्ध कार, अधीक्षक की सूचना पर साकची थाना पुलिस ने शुरू की जांच

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची के एमजीएम अस्पताल में लगभग 15 दिनों से एक संदिग्ध कार खड़ी है। यह कार किसकी है। इसका पता नहीं चल पा रहा है। पहले तो एमजीएम अस्पताल प्रबंधन सोच रहा था कि किसी डॉक्टर की कार है। लेकिन कार में कोई प्लस का निशान नहीं है।‌ शनिवार को एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार ने एमजीएम अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले होमगार्ड जवान के अधिकारी को सूचना दी। इसके बाद साकची थाने को सूचना दी गई। एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार ने खुद कार का जायजा लिया। कार का एक गेट खुला हुआ है। खड़े-खड़े गाड़ी की हवा भी निकल गई है। एमजीएम अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवानों ने लोगों से पता लगाया। लेकिन कार के ओनर का पता नहीं चल सका। परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर के जरिए पता चला है कि कार किसी शंकर डे के नाम पर है। शंकर डे ने कार खरीदी है। वह इसके दूसरे ओनर हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं किसी ने इस कार का इस्तेमाल कर घटना को तो अंजाम नहीं दिया और फिर कार लाकर एमजीएम अस्पताल में खड़ा कर फरार हो गए। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं कार चोरी की तो नहीं है कि लोगों ने कार चोरी की और पुलिस के दबाव में कार एमजीएम अस्पताल परिसर में खड़ी कर दी।

5 Responses

  1. If you’re heading to London and concerned about transportation from the airport to your final destination, fret not as Heathrow City Transfer is here to help. This esteemed company specializes in airport and cruise port transfers with the utmost professionalism.

  2. Discover unparalleled airport transportation on airporttransferdfw.com. Our luxury car service provides premium airport travel, ensuring both comfort and elegance. Travel in ultimate style and convenience with our high-end vehicles. Secure your booking today for a lavish and dependable journey tailored to your needs.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!