Home > Jamshedpur > पूर्वी सिंहभूम जिले से ईसाई धर्मावलंबियों का 70 सदस्यीय दल तीर्थ यात्रा पर गोवा रवाना

पूर्वी सिंहभूम जिले से ईसाई धर्मावलंबियों का 70 सदस्यीय दल तीर्थ यात्रा पर गोवा रवाना

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले से शनिवार को 70 ईसाई धर्मावलंबियों का जत्था गोवा के लिए रवाना हुआ। इन सभी श्रद्धालुओं को जमशेदपुर स्थित डीसी ऑफिस से बसों के जरिए रांची के हटिया रेलवे स्टेशन भेजा गया। हटिया रेलवे स्टेशन से इन लोगों ने गोवा के लिए ट्रेन पकड़ी। तीर्थ यात्रियों की बसों को डीसी मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो बसों में तीर्थ यात्री हटिया रेलवे स्टेशन भेजे गए।
सात दिवसीय है यह तीर्थ यात्रा
अधिकारियों ने बताया कि यह सात दिवसीय तीर्थ यात्रा है। यह तीर्थ यात्रा आज 13 जुलाई से शुरू हुई है और 19 जुलाई को समाप्त होगी। ऐसे तीर्थ यात्रियों को इस तीर्थ यात्रा में शामिल किया गया है, जो झारखंड के रहने वाले हैं। इनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है।
बीपीएल में आते हैं सभी तीर्थ यात्री
यह सभी तीर्थयात्री बीपीएल श्रेणी में आते हैं और शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। तीर्थ यात्रा में तीर्थ यात्रियों के लिए झारखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट कॉर्पोरेशन और जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों की देखभाल के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर मनीष जोंकों और उनके साथ सहायक के रूप में हेमवती पिंगुआ और सुशीला बा को भी भेजा गया है।
सरकार की है योजना
झारखंड सरकार ने तीर्थ दर्शन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत विभिन्न समुदाय के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर ले जाया जाता है। हर साल तीर्थ यात्री तीर्थ यात्रा पर भेजे जाते हैं। इस योजना के तहत होने वाला सारा खर्च सरकार वहन करती है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!