न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से जलियांवाला बाग ट्रेन का परिचालन एक मार्च से नियमित रूप से होगा। यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने जेडआरयूसीसी यानी रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो को एक लिखित सवाल के जवाब में दी है। इसके बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को बताया है की जलियांवाला बाग ट्रेन अभी एक मार्च से नियमित रूप से चलेगी। जेडआरयूसीसी की बैठक शुक्रवार को कोलकाता के विवांता होटल में हुई। इस बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो ने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी और जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन और जम्मूतवी एक्सप्रेस के परिचालन की मांग उठाई। सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि जलियांवालाबाग एक्सप्रेस ट्रेन तो अब 1 मार्च से शुरू होगी। जबकि जम्मूतवी एक्सप्रेस के द्वारा परिचालन शुरू करने का प्रस्ताव दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भेजा है। वहां से स्वीकृति आने के बाद इसका परिचालन भी शुरू कर दिया जाएगा। सांसद ने टाटा एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस के दोबारा परिचालन शुरू करने, टाटा से काटपाडी होते हुए बेंगलुरु तक के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा शुरू करने, खड़गपुर से टाटा होते हुए जयपुर राजस्थान के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू करने, टाटानगर से जयनगर वाया दरभंगा सीधी रेल सेवा शुरू करने और टाटा से भागलपुर रेल सेवा नई समय सारणी के अनुसार शुरू करने की भी उन्होंने मांग उठाई। साथ ही टाटा कांड्रा नामकुम रेल लाइन की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली।