न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा थाना क्षेत्र के गोबरघुसी से संजय दत्त की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। इस मामले में गुरुवार को धनंजय के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही मोटरसाइकिल बरामद कर ली जाएगी।