न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसएसपी डॉ एम तमिलवानन नहीं गुरुवार को साकची स्थित अपने दफ्तर में डीएसपी हेड क्वार्टर, डीएसपी ट्रैफिक और डीएसपी सीसीआर के अलावा पुलिस लाइन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पुलिस एसोसिएशन के निर्वाचित सदस्य भी शामिल थे। बैठक में पुलिस लाइन की पुरानी बैरक और टॉयलेट की मरम्मत के निर्देश दिए गए। साथ ही नए बैरक और नए टॉयलेट के निर्माण की बात भी कही गई। सभी तरह के निर्माण कार्य एक महीने के अंदर पूरे करने के निर्देश एसएसपी ने अधिकारियों को दिए हैं।