Home > Crime > राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो रुपेश हत्याकांड की जांच करने 20 को पहुंचेंगे बरही

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो रुपेश हत्याकांड की जांच करने 20 को पहुंचेंगे बरही

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो 20 फरवरी को हजारीबाग आ रहे हैं। हजारीबाग में वह बरही जाएंगे। जहां रुपेश के परिजनों से मिलेंगे। गौरतलब है कि सरस्वती पूजा के दिन रुपेश की हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसका संज्ञान लिया है। इसके अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो 20 फरवरी को 10:00 बजे एयर एशिया की फ्लाइट से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 10:20 बजे रांची एयरपोर्ट से हजारीबाग के बरही के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। ‌ बरही के नैतान गांव पहुंचकर रुपेश हत्याकांड की जांच करेंगे। इसके बाद हजारीबाग के एसपी और केस के जांच अधिकारी से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष के अलावा रूपेश का इलाज करने वाले डॉक्टर से भी मुलाकात करेंगे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देखेंगे। शाम 4:00 बजे वह बरही से रवाना होकर 7:00 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और 8:15 बजे विस्तारा की फ्लाइट से दिल्ली वापस जाएंगे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!