न्यूज़ बी रिपोर्टर, सुईसा : रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने गढ़वा के मेराल पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खोरीडीह गांव के रहने वाले 21 वर्षीय युवक पप्पू कुमार को बुधवार को बरामद किया है। पप्पू कुमार अपने घर से पांच दिनों से गायब था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस को पता चला कि युवक प्लेटफार्म पर इधर उधर टहल रहा है। इस पर आरपीएफ के जवानों को मोगो टोप्पो, गगन कुमार, मुकेश मीणा और सोमनाथ सरदार उसके पास पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि वह अपने घर से भाग कर यहां आया है। आरपीएफ के जवानों ने युवक को पकड़ लिया और उसके पिता को इसकी जानकारी दी। बाद में उसके पिता स्टेशन पहुंचे और युवक को उनके हवाले कर दिया गया।