न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सुंदर नगर थाना क्षेत्र के टाटा हाता मार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। 12 फरवरी को हुए इस हादसे में राज नगर के रहने वाले अमित प्रधान गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था। टीएमएच में इलाज के दौरान बुधवार को अमित प्रधान ने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी मिलने पर सुंदर नगर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रात हो जाने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। अब गुरुवार को पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद इसे परिजनों को सौंप देगी।