न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची मे नागरमल शोरूम के सामने बुधवार की रात पार्किंग को लेकर बवाल हो गया। मानगो का रहने वाला मोहम्मद जावेद अपने परिवार के साथ खरीदारी करने के लिए गया था। वह बाइक शोरूम के सामने लगाकर गया। वापस आया तो पार्किंग वाले उस से पैसा मांग रहे थे। उसने कहा कि जहां उसने गाड़ी लगाई है वह क्षेत्र पार्किंग घोषित नहीं है। इस पर 5-6 पार्किंग कर्मचारियों ने उसे घेर लिया और उससे बहस करने लगे। इस पर जावेद ने पार्किंग का पैसा निकाल कर दे दिया। लेकिन बहस के चलते पार्किंग कर्मी खुन्नस में थे। उन्होंने जावेद के सर पर डंडे से वार कर दिया। जावेद का सर फट गया। लहूलुहान हालत में उसने फोन किया तो मानगो का एक अन्य युवक वहां पहुंचा। उसने साकची थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस पहुंची लेकिन पार्किंग कर्मियों को पुलिस ने कुछ नहीं कहा। उल्टे जावेद को डांट डपट कर गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई है। जावेद का कहना है कि उसने पार्किंग के रुपए भी दे दिए थे। इसके बावजूद पार्किंग कर्मियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस कर्मियों के सामने भी मारपीट की गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि साकची में पार्किंग शुल्क वसूलने वालों से पुलिसकर्मियों की सांठगांठ है। इसीलिए पुलिसकर्मी पार्किंग कर्मियों का पक्ष लेते हैं। आम जनता से पार्किंग कर्मी दुर्व्यवहार करते हैं। उनके साथ मारपीट की जाती है। लेकिन पुलिस पार्किंग कर्मियों की गुंडई पर लगाम नहीं लगा पा रही है। पुलिस की शह पाकर पार्किंग कर्मी आए दिन आम जनता के साथ मारपीट करते रहते हैं।