न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है। यह टूर्नामेंट प्रेस क्लब आफ जमशेदपुर की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। बुधवार को प्रशासन की टीम ने कारपोरेट की टीम को हराया। इसके बाद प्रेस क्लब और प्रशासन की टीम के बीच मैच हुआ। इस मैच को भी प्रशासन के खिलाड़ियों ने जीता। यह दोनों मैच दोस्ताना मैच थे। गुरुवार को स्वर्ण रेखा और खरकाई एकादश के बीच मैच होगा। इसके बाद सेमीफाइनल की तस्वीर साफ होगी। 20 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।