न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के रोड नंबर 13 की रहने वाले युवक को मंगलवार की सुबह उसकी पत्नी ने जबरन घर में बुलाकर एसिड पिला दिया। एसिड पिलाने के बाद युवक की हालत गंभीर हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर युवक के भाई और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक के भाई ने बताया कि युवक की शादी पिछले साल 13 अगस्त को हुई थी। उसकी पत्नी को 5 महीने में ही बच्चा हो गया। पत्नी से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि यह 7 माह का बच्चा है। लेकिन 7 माह का बच्चा भी 5 महीने में नहीं होता। ऐसा युवक की मां का कहना है। बच्चा होने के बाद युवक ने पत्नी को विवाद के बाद छोड़ दिया। पत्नी अपने मायके में रह रही है। युवक के भाई ने बताया कि उसकी पत्नी उसके भाई को रोज धमकी देती थी। मंगलवार को उसने फोन कर घर बुलाया और इसके बाद स्कूटी से उसकी साली घर ले गई। और वहीं विवाद के बाद उसे एसिड पिला दिया गया। घटना की जानकारी मानगो थाने को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।