Home > Politics > बरही में रूपेश हत्याकांड के परिजनों से मिलने जा रहे भाजपा नेता कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर रोका

बरही में रूपेश हत्याकांड के परिजनों से मिलने जा रहे भाजपा नेता कपिल मिश्रा को एयरपोर्ट पर रोका

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : सरस्वती पूजा के दिन हजारीबाग के बरही में हुए रूपेश हत्याकांड पर राजनीति गर्म हो गई है। भाजपा इसे भुनाने में लगी हुई है। बुधवार को दिल्ली के भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा बरही जाने के लिए रांची पहुंचे हैं। रांची एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया है। एयरपोर्ट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ है। जो नारे लगा रही है। गौरतलब है कि बरही में सरस्वती पूजा के दिन एक युवक रूपेश कुमार पांडे की हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि रूपेश की हत्या पुरानी रंजिश के चलते कर दी गई थी। पूरी जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी भी गठित की है। हत्या के बाद एक समूह के लोगों ने अफवाह फैलाना शुरू कर दिया था। इससे दंगा भड़क सकता था। इसे संज्ञान में लेते हुए सरकार ने हजारीबाग और आसपास के जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!