न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची आरपीएफ ने मंगलवार को हजारीबाग की एक किशोरी को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से पकड़ा है। यह किशोरी अपने घर से भागकर दिल्ली जा रही थी। किशोरी ट्रेन पकड़ने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर टहल रही थी। तभी आरपीएफ के नन्हें फरिश्ते टीम की नजर उस पर पड़ी। आरपीएफ के अधिकारियों ने किशोरी से पूछताछ की तो पता चला कि किशोरी हजारीबाग के लोहसिंघना गांव की रहने वाली है। वह घर से नाराज होकर भाग आई है। परिजनों ने पहले ही थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। नन्हें फरिश्ते टीम ने घटना की जानकारी लोहसिंघना पुलिस को दी। इस पर पुलिस रांची रेलवे स्टेशन पहुंची और किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
आरपीएफ ने ट्रेन में छूटे ट्राली बैग को यात्री के किया हवाले
रांची रेलवे स्टेशन पर इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रांची पहुंचे यात्री अभिषेक शर्मा का काले रंग का ट्राली बैग छूट गया था। बैग में काफी कीमती सामान था। यह बैग आरपीएफ के एसआई अभिषेक कुमार को मिला था। यात्री के रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्राली बैग उसके हवाले कर दिया गया। आरपीएफ रांची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन अमानत चलाती है। इसके तहत यात्रियों के छूटे सामान को उन तक पहुंचाया जाता है।